कलेक्टर ध्रुव मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक का जायजा लेने पहुंचे बेलबहरा साप्ताहिक बाजार
ग्रामीणों से चर्चा कर छत्तीसगढ़ सरकार की फ्लैगशिप
योजनाओं का लिया फीडबैक
रायपुर, 27 दिसम्बर 2022/मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले केे कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का जायजा लेने गत दिवस अचानक मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बेलबहरा के साप्ताहिक बाजार पहुंचे। उन्होंने यहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों के निःशुल्क इलाज के लिए लगे स्वास्थ्य कैम्प का मुआयना किया और ग्रामीणों से उनकी बीमारी और इलाज के संबंध में पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि बेलबहरा साप्ताहिक बाजार में नियमित रूप से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक लगता है। चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराती है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीणों को सहजता से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने लगी ह...