*कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने में महिलाओं की भूमिका उतनी ही अग्रणी रहेगी जितनी कांग्रेस सरकार को सत्ता में काबिज करने में रही : कौशिक*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के संग अत्याचार, बलात्कार, हत्या शराबबंदी न करने से उजड़ते परिवारों की जिम्मेदार भूपेश सराकर को उखाड़ फेकने भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महातारी हुंकार रैली के माध्यम से 11 नवम्बर को पूरे प्रदेश की मातृ शक्ति के आक्रोश एवं क्रोध से ध्वस्त होगी वादाखिलाफी कांग्रेस सरकार और महिलाओं द्वारा, प्रदेश को कर्ज में डुबोने वाले भूपेश सरकार की असंवेदना नीति का करारा जवाब दिया जाएगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि आयोजित रैली में प्रदेश भर के 1 लाख से अधिक महिला कार्यकर्ता जुटेगें। श्री कौशिक ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार बनी है जनता में हताश और निराशा का माहौल है। प्रदेश के हर सभांग के हर जिले में रोज अपराधिक घटनाएं घट रही महिलाओं के साथ प्रतिदिन बलात्कार, अन्यााय, अत्...