केशकाल घाट पेच मरम्मत कार्य अधूरा होने पर कलेक्टर/कमिश्नर के निर्देश पर भारी वाहनों पर रोक एक दिन आगे बढ़ा
केशकाल - बस्तर को लाईफ लाईन कहलाने वाले केशकाल घाटी में इन दिनो घाटी के इमली मोड़ के आगे वाला जर्जर सड़क मार्ग को देखते हुए दीपक सोनी कलेक्टर एवं श्याम धामडे जिला कोण्डागांव द्वारा गत् दिन इस मार्ग से कांकेर बैठक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस आते समय घाटी के निर्माण स्थल में उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की इंजनियर तथा ठेकेदार एवं एसडीएम केशकाल को निर्देश देते हुए कहा है
कि घाटी के इमली मोड़ के नीचे वाला सड़क मार्ग ज्यादा जर्जर होने के चलते पहले निर्धारित समय अवधि को एक दिन आगे बढ़ाते हुए अब घाटी पेच कार्य पिछले 04/11/2022 से लेकर 11/11/2022 तक निर्धारित तारीख को एक दिन आगे बढ़ाते हुये अब 12/11/2022 को पेच वर्क कार्य पूर्ण करने को निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विनोद कुमार साहू थाना प्रभारी केशकाल ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा है की कमिश्नर कलेक्टर आईजी एवं पुलिस अधी...