खो-खो पुरुष वर्ग में कोंड़पाली जोन से मनोज का रहा बेहतर प्रदर्शन
दीप्ति व कस्तूरी ने 11 मिनट 35 सेकेंड तक लगातार फुगड़ी खेल कर सबको किया अचंभित
रायगढ़, 7 नवम्बर 2022/ जनपद स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन जनपद मुख्यालय पुसौर के इन्द्रप्रस्थ खेल मैदान में किया जा रहा है। तृतीय दिवस आज खेल का शुभारंभ जनपद उपाध्यक्ष श्री गोपी चौधरी एवं सीईओ जनपद पुसौर श्री महेश पटेल के द्वारा किया गया। आज के खेल में 18 से 40 वर्ष तक के जोन स्तरीय चयनित खिलाडिय़ों का परीक्षण पश्चात विभिन्न समूह व व्यक्तिगत खेलों में खिलाडिय़ों ने अपनी कुशलता प्रदर्शित कर विजय प्राप्त किया। जिसमे खो-खो पुरुष वर्ग में कोंड़पाली जोन से मनोज ने पूरे सात मिनट तक अकेले विरोधी टीम को हराया। दर्शकों की भरपूर तारीफ के साथ उन्हें प्रोत्साहन स्वरुप श्री रोहित पटेल, श्री सुशील भोय आदि के द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह का खेल कौशल का प्रदर्शन 6 नवम्बर को दीप्ति छिछोर उमरिया व कस...