गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
उत्तर बस्तर कांकेर 10 जनवरी 2023 :-जिले में गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिले के विभिन्न शासकीय संस्थाओं एवं शैक्षणिक संस्थाओं में ध्वजारोहण प्रातः 7.30 बजे की जाएगी तथा राष्ट्रगान होगा। नगर में स्थित समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर प्रातः 8.30 बजे तक शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में विभिन्...