Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: गरूवा मन के जिंदगी ला बदलबो

खेत ले पैरा ला सकेलबो, गरूवा मन के जिंदगी ला बदलबो, 30 दिसंबर को जिले में होगा पैरादान महाअभियान
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

खेत ले पैरा ला सकेलबो, गरूवा मन के जिंदगी ला बदलबो, 30 दिसंबर को जिले में होगा पैरादान महाअभियान

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 दिसम्बर 2022/ किसानों को पैरादान से जोडऩे के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में शासन की बहुआयामी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के समस्त गौठानों में पुन: 30 दिसंबर को पैरादान महाअभियान मनाया जाएगा।  जिसके तहत अधिक से अधिक मात्रा में गौठानों में पैरादान किया जाएगा। पैरादान महाअभियान हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खेत ले पैरा ला सकेलबो गरूवा मन के जिंदगी ना बदलबो का नारा दिया गया है। गौरतलब है कि धान कटाई का कार्य अब समाप्ति की ओर है, ऐसे में कटाई के बाद बचने वाले पैरा को जलाने के बजाय गौठानों में दान करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व समस्त जिले में 1 दिसंबर को भी पैरादान महाअभियान आयोजित किया गया था, ठीक उसी तरह इस महाअभियान को फिर से दोहराया जाएग...