गौठानों में नियमित रूप से हो गोबर खरीदी का कार्य-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी कलेक्टर ने ली गौठान समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज जनपद सभाकक्ष में गौठान समिति के सदस्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को कहा कि सभी पंचायतों में गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठान में गतिविधियाँ शुरू होनी चाहिए और गोबर खरीदी का कार्य नियमित रूप से होना चाहिए, इसके अलावा गोधन एप्प में गौ-पालकों की संख्या बढ़ाने पर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने कहा कि ऑनलाइन एप्प में एंट्री करने में किसी भी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा तैयार हुए वर्मी खाद की पैकिंग कर तैयार रखने को कहा ताकि किसानों तक उसे पहुंचाया जा सके। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने स्व-सहायता समूह के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में समूह की रोजगारमूलक गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने की दिशा में ...