Wednesday, March 22
Advt No D1567/22

Tag: घर के मेन गेट के बीचों-बीच खड़े किए गए विद्युत पोल से परेशान आवेदक पहुंचा जनदर्शन

घर के मेन गेट के बीचों-बीच खड़े किए गए विद्युत पोल से परेशान आवेदक पहुंचा जनदर्शन
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग

घर के मेन गेट के बीचों-बीच खड़े किए गए विद्युत पोल से परेशान आवेदक पहुंचा जनदर्शन

-पर्ची में लिखी दवाईयों को खरीदने के लिए आवेदक के पास नहीं है पैसे, पहुंची जनदर्शन -भविष्य निधि के इंतजार में है शिक्षक - आज जनदर्शन में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुए दुर्ग 27 दिसंबर 2022 /घर के मेन के गेट के बीचों-बीच लगे विद्युत पोल को हटाने के लिए आवेदक ने जनदर्शन में आवेदन दिया। आवेदक का कथन था कि उसके घर के मेन गेट के ठीक मध्य में विद्युत विभाग द्वारा पोल स्थापित किया गया है। जिससे घर के आवागमन में परिवारजनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आगे आवेदक ने बताया कि पति-पत्नि दोनों अस्वस्थ चल रहे हैं, उसकी उम्र 74 वर्ष है और उसकी पत्नी की 72, इस वृद्ध अवस्था में प्रवेश द्वार से एक कदम भी आगे बढ़ा पाना उनके लिए संभव नहीं है। उन्हें अपने इलाज के लिए गाड़ी प्रवेश द्वार पर ही चाहिए। उनके घर के छोटे बच्चे भी प्रवेश द्वार के आसपास ही खेलते हैं। ऐसे में कभी भी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रह...