*छत्तीसगढ़ के प्रथम नगरीय निकाय किरंदुल ने की मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग
किरंदुल-हिंदुस्तान कोरोना के कहर से झूझ रहा है और इस बीच कोरोना पीड़ितो के सहयोग हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के जनता से अपील की गई और सीएम के अपील पर सभी वर्ग के लोग सहयोग कर रहे है और इसी क्रम में लौह नगरी किरंदुल छत्तीसगढ़ का प्रथम नगरीय निकाय जिसमे नगरपालिका के अधिकारियों नियमित कर्मचारियों की एक दिन का वेतन तथा अध्यक्ष एवं 18 पार्षदों की एक माह का मानदेय राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की निर्णय ली।जिसमें जिला कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को 89611 रु राशि की चेक प्रदान की गई।चेक मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर पी नेताम और नपा अध्यक्ष मृणाल राय द्वारा कलेक्टर को प्रदान की गई।...