छत्तीसगढ़ : क्वारंटाइन सेंटर, भ्रष्टाचार और मौतें
(आलेख : संजय पराते)
जब मैं यह रिपोर्ट लिख रहा हूं, 3 गर्भवती माताओं और 4 बच्चों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है छत्तीसगढ़ के क्वारंटाइन सेंटरों में। इनमें से कुछ लोगों की सांप के डंसने से, तो खाना गले में फंसने से भी कुछ लोगों की मौत हुई है। साफ है कि इन अभागों और हतभागों को समय पर इलाज की सुविधा भी नहीं मिली! दो लोगों ने इन क्वारंटाइन सेंटरों की बदइंतजामी से परेशान होकर आत्महत्याएं भी की है और दसियों लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए यहां से भागना बेहतर समझा है। इन केंद्रों में ठूंसे गए प्रवासी मजदूरों को कोरोना का कम, भूख से मरने का डर ज्यादा सता रहा है।
🔷 लेकिन सरकार सक्रिय है। वह प्रशासन को प्रवासी मजदूरों की देखभाल के सख्त निर्देश दे रही है। प्रशासन के अधिकारी भी मस्त है। वह इन निर्देशों के पालन में इन प्रवासी मजदूरों को सोने के लिए सड़ी दरी दे रहे हैं, पौष्टिक ...