जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मशीनरी डिविजन प्लांट में मनाया गया गणतंत्र दिवस।
रायपुर- रायपुर स्थित जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट में गणतंत्र की शुरआत मार्चपास्ट से की गई,सर्वप्रथम HR हेड श्री सर्वोदय दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इसके बाद बिजनेस यूनिट हेड श्री निलेश टी शाह ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र की सबको शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की शुरआत की,इस मौके पर सभी कर्मचारी एवम उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे,जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल के संदेश को भी पढ़ा गया जिसमे जिंदल स्टील की अब तक उपलब्धि,सामाजिक कार्यों में जिंदल की सहभागिता,एवम राष्ट्रीय कार्य के लिए अपनें योगदान,इसके साथ आत्मनिर्भर भारत का सपना जिंदल किस तरह से साकार कर रहा हैं इसकी जानकारी नवीन जिंदल जी के शब्दों में दी गई।
• JSP सामुदायिक उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। कंपनी की समाज सेवा शाखा JSP Foundation ने श्रीमती शालू जिन्दल जी के नेतृत्व में Human Development ...