Friday, March 31
Advt No D1567/22

Tag: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवम प्रकृति की ओर सोसायटी की ओर से पुष्प प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन।

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मशीनरी डिविजन प्लांट में मनाया गया गणतंत्र दिवस।
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मशीनरी डिविजन प्लांट में मनाया गया गणतंत्र दिवस।

रायपुर- रायपुर स्थित जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट में गणतंत्र की शुरआत मार्चपास्ट से की गई,सर्वप्रथम HR हेड श्री सर्वोदय दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया इसके बाद बिजनेस यूनिट हेड श्री निलेश टी शाह ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र की सबको शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की शुरआत की,इस मौके पर सभी कर्मचारी एवम उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे,जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल के संदेश को भी पढ़ा गया जिसमे जिंदल स्टील की अब तक उपलब्धि,सामाजिक कार्यों में जिंदल की सहभागिता,एवम राष्ट्रीय कार्य के लिए अपनें योगदान,इसके साथ आत्मनिर्भर भारत का सपना जिंदल किस तरह से साकार कर रहा हैं इसकी जानकारी नवीन जिंदल जी के शब्दों में दी गई। • JSP सामुदायिक उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। कंपनी की समाज सेवा शाखा JSP Foundation ने श्रीमती शालू जिन्दल जी के नेतृत्व में Human Development ...
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवम प्रकृति की ओर सोसायटी की ओर से पुष्प प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन।
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवम प्रकृति की ओर सोसायटी की ओर से पुष्प प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन।

रायपुर _शनिवार  गांधी उधान में पुष्प,फल एवम सब्ज़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन माननीय मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया। 6000 से अधिक पुष्प की प्रदर्शनी ने सभी का आकर्षण अपनी ओर खींचा, वहीं जिंदल द्वारा लगी पुष्प प्रदर्शनी में बैलगाड़ी में लगे विभिन्न प्रकार के पौधे भी आकर्षण का केंद्र रहे,13 साल से लगातार इस प्रर्दशनी की मुख्यमंत्री जी ने भी इसकी जमकर सरहना की।प्रदर्शनी में जहा एक ओर पुष्प प्रदर्शनी ने सभी का  ध्यान खींचा वहीं हाइब्रिड सब्जियां व फल प्रदर्शनी को देख सभी हैरान होते रहे।प्रदर्शनी में  प्रतियोगिता के अलग अलग श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया।बड़े उद्यान में पहले स्थान पर श्रीमती मेघना जैन, मंझले उद्यान के प्रथम स्थान पर श्रीमती स्वाति शुक्ला,छोटे उद्यान के प्रथम स्थान पर श्रीमती अलका भार्गव, टेरेस उद्यान के प्रथम स्थान पर श्रीमती भारती भास्कर, वहीं सर्वश्रे...