चंद्र शेखर शर्मा वरिष्ठ पत्रकार की बात बेबाक “तलाक़ दे तो रहे हो इताब-ओ-क़हर के साथ , मेरा शबाब भी लौटा दो मेरी महर के साथ ।” ,
महिला समानता दिवस की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं.....
अमूनन महिला उत्पीड़न बलात्कार, छेड़छाड़, दहेज हत्या की खबरों से भरे रहने वाले नामी गिरामी अखबारों , न्यूज़ चैनलों में महिला समानता दिवस पर महिलाओं की शान में कसीदे गढ़े व उनकी हिम्मत औऱ कामो की सराहना करते नारीशक्ति का एक दिवसीय गुणगान होता है ।
गुजरे बालिका दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बाद आज मुझे फिर "बेटी है तो कल है" "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" "नारी तू नारायणी " के नारों व जुमलों व महिला समानता के अधिकारों की बातो के बीच "काम नहीं कर सकते तो चूड़ीयाँ पहन लो" का जुमला भी याद आ रहा । क्या 21वी सदी की ओर दौड़ते भागते आधुनिक समाज मे महिलाओ की कलाईयों का श्रृंगार , सुहाग के प्रतिक की निशानी इतनी कमजोर और कामचोर है कि कुछ नहीं करने या अकर्मण्यता का प्रतीक बनी हुई है ? चूड़ीयाँ भेंट करना या पहनने का जुमला बना हुआ है । कामचोर नेताओ अधिकारियो को च...