नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिवक्ता संघ से हुई परिचर्चा
बेमेतरा 10 नवम्बर 2022-नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को किया जायेगा। अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री जयदीप निमोणकर, के मार्गदर्शन में जिला अधिवक्ता संघ बेमेतरा के अध्यक्ष श्री प्रणीश चौबे एवं साथी अधिवक्तागण के साथ जिला न्यायालय बेमेतरा के प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्री विजय कुमार होता, अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती मधु तिवारी, एवं सचिव/व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक ने बैठक की। उक्त बैठक में नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिवक्तागण के साथ परिचर्चा की गई। प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, श्री विजय कुमार होता, ने कहा कि लोक अदालत में किसी पक्षकार की ना हार होती है ना जीत होती है। सौहाद्रपूर्ण तरीके से पक्षकारों के मध्य आपसी राजीनामा कर प्रकरण का निराकरण किया जाना चाहिये जिसमें अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। अधिवक्तागण से सतत रूप से प्रकरणों...