नोडल अधिकारियों ने पंचायतों का भ्रमण कर ली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी
बेमेतरा 10 नवम्बर 2022-बेमेतरा जिले में संचालित सभी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का ग्रामीणजनों को लाभ पहुंचाये जाने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। आने वाले समय मे संभावित मुख्यमंत्री प्रवास के तैयारियों की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। इसका मुल्यांकन करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए नामांकित नोडल अधिकारियों ने आज गुरुवार को जिले के मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से रु-ब-रु होकर जानकारी प्राप्त की। पंचायत निरीक्षण के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 11 नवम्बर को भी नोडल अधिकारियों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर नोडल अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस दौरान पटवारियों की उपस्थिति एवं उनसे संबंधित क...