पार्षद यासीन मेमन प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव को युवा संगठन विस्तार हेतु जगदलपुर का प्रभार मिला – यासीन मेमन
केशकाल - नगर पंचायत केशकाल का वार्ड क्रमांक 10 बोरगांव को जागरूक एवं उर्जावान युवा पार्षद मो. यासीन मेमन का राजनिति शुरूवात वर्ष 2019 में पार्षद चुनाव से हुआ है। कांग्रेस पार्टी के संगठन में सुर्खियों में अभर कर आया युवा नेता इनके पिता व पुराने पिड़ियो से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित नेता और कार्यकर्ता के रूप में पिछले कई वर्षो से पार्टी में जुड़कर जन सेवा करते रहे उपरोक्त जानकारी युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मो. यासीन मेमन ने हमारे मिडिया से चर्चा करते हुये आगे जानकारी मे बताया कि मेरे सम्माननीय पिता एवं बडे़ पिताओं के प्रेरणा व आर्शीर्वाद से मुझे कांग्रेस पार्टी की वरिष्टजनों के आर्शीर्वाद एवं सहयोग से मुझे पार्षद से प्रदेश के युवा संगठन में प्रदेश महासचिव बनने का सौभाग्य के साथ पार्टी संगठन के वरिष्टजनों का आज मुझे युवा संगठन कि विस्तार करने कि जिम्मेदारी जगदलपुर से मिला है। युवा संगठ...