पुलिस की पैनी निगाहों से नहीं बच पाया हीरा तस्कर सिंघोडा पुलिस खंगालने मे जुटी हीरा तस्कर की कुंडली
किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
पुलिस की पैनी निगाहों से नहीं बच पाया हीरा तस्कर
सिंघोडा पुलिस खंगालने मे जुटी हीरा तस्कर की कुंडली
महासमुंद- गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के बाद महासमुंद जिले की सिंघोडा पुलिस को मिली एक और बडी कामयाबी... हीरा की तस्करी मे लिप्त एक सख्श को गिरफ्तार किया जाकर उससे पूछताछ की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के अनुसार हीरा तस्कर सारंगढ़ क्षेत्र का निवासी है ... हीरा तस्कर के लिंक कहाँ कहाँ तक फैले है इसकी पतासाजी की जा रही है ... मामले के विस्तृत ब्यौरा का इंतजार किया जा रहा है।...