प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने केशकाल ब्लॉक के खुटपदर में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित मातागुड़ी का किया लोकार्पण
*ग्रामदेवी जरही माता की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की*
*सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु राज्य सरकार कटिबद्ध:-प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा*
के श का ल @ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कटिबद्ध है। इस दिशा में बस्तर अंचल के सभी ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी तथा मातागुड़ी का निर्माण सहित कायाकल्प किया जा रहा है। आगामी दिनों में हर गांव में देवगुड़ी निर्मित किया जायेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार बस्तर में गोटुल निर्माण के लिए भी स्वीकृति देकर सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का सार्थक प्रयास कर रही है। यह बात राज्य के उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा प्रभारी मंत्री जिला कोण्डागांव श्री कवासी लखमा ने केशकाल ब्लॉक के खुटपदर में विधायक निधि के तहत 5 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित मातागुड़...