बेचापाल के नवनिर्मित आंगनबाड़ी का हुआ शुभारंभ
कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित अमल
बीजापुर 18 नवम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्र बेचापाल का भ्रमण किया इस दौरान राशन दुकान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित आंगनबाड़ी पूर्ण होना पाया गया। जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग को तत्काल आंगनबाड़ी नवीन भवन में संचालित करने के निर्देश दिए। निर्देश के परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सरपंच, सचिव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में नवीन आंगनबाड़ी का शुभारंभ ग्राम गायता के माध्यम से विधिवत पूजा-अर्चना करके किया गया। शुभारंभ के अवसर पर आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों का मुह मीठा कराया गया एवं नवीन गणवेश वितरण किया गया।
सरपंच श्री राजूराम पोयाम, सचिव श्री रामाराम कश्यप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सोमारी ओयाम सहित ग्राम...