बेटियों को वीरता के क्षेत्र में दिया जाएगा माता बहादुर कलारिन पुरस्कार-मुख्यमंत्री बघेल
महुआ बोर्ड का होगा गठन
सिकोसा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पूर्व माध्यमिक शाला परसाही को
हाईस्कूल उन्नयन सहित कलंगपुर में विकास कार्यों के लिए घोषणा की
मुख्यमंत्री शामिल हुए कलंगपुर में आयोजित प्रांतीय कलार महोत्सव में
रायपुर, 16 जनवरी 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि माता बहादुर कलारिन पर कलार समाज ही नहीं, बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ को गर्व है। उनकी अदम्य वीरता पर हम सबको नाज है उनके नाम पर वीरता के क्षेत्र पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलार (सिन्हा) समाज मेहनतकश समाज है। छत्तीसगढ़ के विकास में इस समाज का गौरवपूर्ण भागीदारी है। श्री बघेल आज बालोद जिले के कलंगपुर में कलार समाज के प्रांतीय महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि महुआ बोर्ड के गठन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस बोर्ड का अध्यक्ष कलार समाज से बनाया जाएगा। उन्होंने कार्यक्...