ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन
मुख्य अतिथि विधायक मंडावी ने खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण कर जिला स्तर पर चयनित होने की दी बधाई
बीजापुर 10 नवम्बर 2022- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन बीजापुर स्थित मिनी स्टैडियम में हुआ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सराहनीय पहल से हमारे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आयोजन वृहद रूप से सभी जगहों पर आयोजित हो रहा है। जिस खेल को हमने बचपन में खेला था। वहीं पारंपरिक खेलों का वृहद स्तर पर आयोजन बहुत खुशी की बात है। हमारे विलुप्त होते हुए खेलों को जीवंत स्वरूप मिला जिसका लोगों में उत्साह देखते बन रहा है। बच्चे, बुढ़े, जवान, महिला, पुरूष सभी वर्ग के लोगों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर आ रही है। बहुत खुशी की बात है हम अपने भावी...