भारतीय निर्वाचन आयोग रोक सकता है दल बदल: इकबाल अहमद रिजवी
रायपुर 11.08.2020 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मीडिया अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है किग यदि चाहे तो दल बदल की अलोकतांत्रिक कुप्रथा जड़ से रुक सकती है। हार्स ट्रेडिंग के माध्यम से खरीद फरोख्त पर पूर्णतः प्रतिबंध स्वमेव लग जायेगी। धनाढ्य पार्टियों द्वारा जनप्रतिनिधयों को करोड़ो का लालच बेअसर हो जाएगा। दल एवं मतदाता के साथ छल एवं विश्वासघात पर सदा के लिए अंकुश लग जायेग। लोकतंत्र की गरिमा यथावत रहेगी तथा मतदाताओं का विश्वास सुरक्षित रहेगा। रिजवी ने आयोग को एक कारगार उपाय प्रेषित किया है कि आदर्श आचार संहिता में यह नियम बना दे कि दल बदल करने वाले जन प्रतिनिधि की दल बदल करते ही उसकी सदस्यता समाप्त हो जायेगी तथा दूसरे नंबर के पराजित प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही दल बदलू आगामी छः वर्षो तक कोई चुनाव नहीं लड़ सकेगा। आयोग यदि संहिता में यह नियम बना दे तो दल बदल की कुप्रथा हमेेशा क...