Friday, March 24
Advt No D1567/22

Tag: मनरेगा की मजदूरी के भुगतान की नकद निकासी श्रमिकों के द्वार तक

मनरेगा की मजदूरी के भुगतान की नकद निकासी श्रमिकों के द्वार तक
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बीजापुर, रायपुर

मनरेगा की मजदूरी के भुगतान की नकद निकासी श्रमिकों के द्वार तक

 बीसी सखी निभा रही महत्तवपूर्ण भूमिका बीजापुर11जनवरी 2023- जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में बैकिंग सुविधाओं के विस्तार एवं जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा की यह पहल अब रंग लाने लगी है। 66 ग्राम पंचायतों में एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा पहुंचाया जा रहा है, इसके माध्यम से ग्रामीणों को गांव व घर पहुंच नकद भुगतान की सुविधा प्राप्त हो रही है। 8 ग्राम पंचायतों के आंकड़ो को गौर करें तो विगत 2 माह में लगभग 8 लाख रूपये के मनरेगा मजदूर के खाते में प्राप्त राशि को उनके गांव -घर  में ही नकद निकासी की सुविधा प्रदान की गई। जिसके कारण मनरेगा में कार्य करने के प्रति ग्रामीण जाबकार्डधारी परिवार का रूझान देखने को मिल रहा है। इन 8 ग्राम पंचायतों क्रमशः कोडोली, कोमपल्ली, चिन्नाकवाली, चिन्नाकोडेपाल, पैंकरम, पामगल, मेटोपल्ली और इलमिड़ी म...