Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: मेरे बेटी मंजु रजक को प्रशासन तंत्र की गलती से पिछले 5 वर्षो से गुगी बन गयी जिम्मदार कौन – पिता टामेश्वर रजक

मेरे बेटी मंजु रजक को प्रशासन तंत्र की गलती से पिछले 5 वर्षो से गुगी बन गयी जिम्मदार कौन – पिता टामेश्वर रजक
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, स्वास्थ-ज्योतिष

मेरे बेटी मंजु रजक को प्रशासन तंत्र की गलती से पिछले 5 वर्षो से गुगी बन गयी जिम्मदार कौन – पिता टामेश्वर रजक

केशकाल - जिला कोण्डागांव अन्तर्गत अन्तिम विकासखण्ड केशकाल के आधीन पुलिस थाना धनोरा के आश्रित ग्राम एवं पंचायत कोरकोटटी के धोबी परिवार से गरीब किसान टामेश्वर रजक पिता श्री चरकू राम रजक के ज्येष्ट पुत्री कुमारी मंजु रजक सन् 1917 में शा. हाई. स्कूल धनोरा में कक्षा 9वीं की छात्रा थी। इन्होंने कन्या आश्रम धनोरा में रहकर पढ़ाई करते समय अचानक बुखार होने पर आश्रम अधिक्षिका द्वारा मरीज कु. मंजु  रजक को इलाज कराने हेतु शासकीय अस्पताल धनोरा ले जाया गया वहा डॉक्टर द्वारा खून की जाँच करकर मलेरिया की गोली दिया गया तत्पश्चात दवाई लेकर आश्रम चली गयी। यहां पहुँकर दवाई के सेवन से भी ठीक नही होने के साथतबियत ज्यादा बिगड़ने पर इसकी जानकारी आश्रम अधिक्षिका द्वारा किशोरी के पिता टामेश्वर रजक को जानकारी दिया गया। पिता धनोरा आश्रम पहुँचकर अपने पुत्री को साथ में घर ले जाया गया। घर पहुँचकर मंजु रजक की तबियत ज्यादा ...