राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में राशि जमा
प्रतिवर्ष पंजीकृत हितग्राही को 07 हजार रुपये का आदान सहायता
उत्तर बस्तर कांकेर 29 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य के भूमिहीन श्रमिकों, पौनी पसारी व्यवसाय से जुड़े परिवारों को लाभ देने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना प्रारंभ किया है। जिसके अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान कर उनके आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का कार्य किया जा रहा है। हितग्राहियों को प्रतिवर्ष 07 हजार रुपये का आदान सहायता राषि उनके खाते में जमा किये जा रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के समस्त जनपद सीईओ को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पंजीकृत भूमिहीन पात्र हितग्राहियों के आवेदनों का परीक्षण कर ग्राम सभा के माध्यम से दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात विशेष ग्राम सभा के द्वारा चिन्हांकित हितग्राहियों का सूच...