Tuesday, March 28
Advt No D1567/22

Tag: रोजगार गारंटी सहायक अपने कार्यो को ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूर्ण करे- केसरीलाल फाफे सीईओ

रोजगार गारंटी सहायक अपने कार्यो को ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूर्ण करे- केसरीलाल फाफे सीईओ
कोंडागांव, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

रोजगार गारंटी सहायक अपने कार्यो को ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूर्ण करे- केसरीलाल फाफे सीईओ

जनपद केशकाल के बिहान कक्ष में रोजगार गारंटी सहायको को सीईओ एंव टेकनिक सहायक द्वारा बैठक कर समय पर संचालित कार्यो की जानकारी ली। केशकाल - जनपद पंचायत केशकाल का बिहान सभा कक्ष में गत दिन विकासखण्ड केशकाल अन्तर्गत समस्त रोजगार गारंटी सहायक सचिवों का आवश्यक बैठक रखा गया था । बैठक में जनपद पंचायत केशकाल के नया सीईओ श्री केसरीलाल फाफे एवं टेक्नीक सहायक प्रदीप कुमार दिव्या ने बैठक में उपस्थित सहायक सचिवों को अपने अपने क्षेत्र अन्तर्गत शासन द्वारा संचालित समस्त रोजगार गारंटी कार्यो की जानकारी लेने के साथ अपने क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित रोजगार गारंटी कार्यो को शासन के नियम एवं दिशा निर्देश के तहत तथा जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी का निर्देश के तहत संबंधित कार्यो के निर्देश समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिया गया है। उपरोक्त जानकारी जनपद पंचायत केशकाल का नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केस...