Friday, March 24
Advt No D1567/22

Tag: शासकीय योजना की लाभ से किसान को मिला ट्रैक्टर और ट्राली

शासकीय योजना की लाभ से किसान को मिला ट्रैक्टर और ट्राली 
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

शासकीय योजना की लाभ से किसान को मिला ट्रैक्टर और ट्राली 

जगदलपुर, 05 जनवरी 2023/ शासन द्वारा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन करती है। जागरूक हितग्राही शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर अपना आर्थिक विकास कर रहे है इन्ही जागरूक हितग्राही में से एक भीमा राम पोडियामी भी है। जो शासकीय योजना का लाभ लेकर ट्रैक्टर, ट्राली और कृषि उपकरण प्राप्त किया है। भीमा पोडियामी बस्तर जिले के दरभा तहसील अंतर्गत अत्यंत संवेदनीशील क्षेत्र ग्राम मुण्डागढ़ के निवासी है। भीमा ने बताया कि ऋण लेने से पूर्व वे कृषि कार्य करते थे, खेती कार्य बैलों के द्वारा करना पड़ता था, जिस वजह से फसल उगाने में देरी एवं दिक्कतों का सामना करना पडता था, समय पर ट्रेक्टर ट्राली उपलब्ध ना होने के कारण कृषि कार्य में विलम्ब होता था। साथ ही कृषि कार्य में ट्रेक्टर ट्राली के अभाव में कृषि लागत भी ज्यादा लगता था। उन्होंने बताया कि एक दिन जिला अंत्यावसायी से ल...