Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: श्री वाल्मीकि कृत रामायण के हवनात्मक पाठ की तैयारी बैठक संपन्न

सुरेश्वर महादेव पीठ में 8 फरवरी से ,,श्री वाल्मीकि कृत रामायण के हवनात्मक पाठ की तैयारी बैठक संपन्न;स्वामी राजेश्वरा नंद ने सौपी जिम्मेदारी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

सुरेश्वर महादेव पीठ में 8 फरवरी से ,,श्री वाल्मीकि कृत रामायण के हवनात्मक पाठ की तैयारी बैठक संपन्न;स्वामी राजेश्वरा नंद ने सौपी जिम्मेदारी

आज  8 जनवरी 2023 को दोपहर 2:00 बजे श्री सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर छत्तीसगढ़ में श्री वाल्मीकि कृत रामायण के हवनात्मक पाठ आयोजन दिनांक 8 फरवरी 2023 से प्रारंभ होने जा रहे हैं कार्यक्रम के लिए आज एक बैठक रखी गई जिसमें प्रथम ओम के पांच बार उच्चारण के बाद बैठक प्रारंभ हुई एवं सभी भक्तों को नारियल लाल वस्त्र में लपेटकर मनोवांछित फल प्राप्ति हेतु हवन कुंड के चारों तरफ बांधने के लिए आवाहन किया गया साथ ही कलश यात्रा हेतु रूपरेखा तैयार करके कलश यात्रा प्रभारी श्रीमती रेखा साहू को जवाबदारी दी गई जिनके साथ 201 कलश रखकर यात्रा प्रारंभ की जाएगी इस बैठक में प्रमुख रूप से श्री महादेव पीठ के संस्थापक स्वामी राजेश्वरानंद अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल उर्फ मोनू इंदर चंद जैन अनूप मसंद उमाकांत मिश्रा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दानी राम साहू जी आज महायज्ञ के कार्यक्रम के बारे में बैठक सम्पन हुई जिसमें कुछ नव नि...