100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने वॉर्नर, सचिन के रिकॉर्ड की भी बराबरी की
डेविड वॉर्नर 10वें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया। वह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
नई दिल्ली (IMNB). ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने खास उपलब्धि अपने नाम की है। उन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है। वह ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऐसा किया है। वॉर्नर से पहले रिकी पोंटिंग ने यह काम किया था। इस शतक के साथ वॉर्नर ने सचिन के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने पारी की शुरुआत करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 45 शतक लगाए हैं और वॉर्नर भी ऐसा कर चुके हैं। वॉर्नर के शतक के चलते सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में पहु...