Friday, October 11

Tag: *समर्थन मूल्य पर अब तक 27.66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी*

खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

*समर्थन मूल्य पर अब तक 27.66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी*

  *किसानों को लगभग 5772 करोड़ रूपए का भुगतान* *अब तक 13.66 लाख मीट्रिक टन धान का हुआ उठाव* रायपुर, 02 दिसम्बर 2022/राज्य में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। समर्थन मूल्य पर अब तक किसानों से 27 लाख 65 हजार 254 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है, जिसके एवज में 7 लाख 54 हजार 726 किसानों को लगभग 5772 करोड़ रूपए का भुगतान भी बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया जा चुका है। धान बेचने में किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसको लेकर पूरी व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध हैं। समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए इस साल राज्य सरकार द्वारा किसानों को ऑनलाइन टोकन जारी करने की व्यवस्था के चलते किसानों को सहूलियत होने लगी है। बड़ी संख्या में किसान टोकन तुंहर हाथ एप के माध्यम से धा...