Friday, March 31
Advt No D1567/22

Tag: सांसद दीपक बैज ने की मिशन आत्मनिर्भर-2023 की शुरुआत

सांसद दीपक बैज ने की मिशन आत्मनिर्भर-2023 की शुरुआत
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, जगदलपुर

सांसद दीपक बैज ने की मिशन आत्मनिर्भर-2023 की शुरुआत

 घर पहुंच सेवाओं का मिलेगा बस्तर के दिव्यांग जनों को लाभ समाज कल्याण विभाग की रथ दिव्यांगजनों के द्वार, हर दिव्यांग को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ जगदलपुर, 04 जनवरी 2023, जिला प्रशासन द्वारा लुई ब्रेल की जयंती के मौके पर मिशन आत्मनिर्भर-2023 की शुरूआत की गई। इसके माध्यम से बस्तर जिले के हर दिव्यांग जन तक समाज कल्याण विभाग की पहुंच को सुनिश्चित की जाएगी। आड़ावाल स्थित दृष्टि-श्रवण बाधित शासकीय स्कूल बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर 5 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समाज कल्याण विभाग के इस जागरूकता रथ में 10 लोगों की टीम होगी जो बस्तर जिले के हर गांव तक एक साथ पहुंचेगी। यानी कि एक साथ 50 लोगों की टीम दिव्यांग जनों की सहायता के लिए तैयार रहेगी। इनमें शामिल टीम 21 बिंदुओं की एक प्रश्नोत्तरी पर दिव्यांग जनों से जानकारी लेगी, जिसके अंतर्गत यह पता लगाया...