सूर्यग्रहण एक प्राकृतिक घटना, किसी भी अंधविश्वास में न पड़ें — डॉ. दिनेश मिश्र
@ सूर्यग्रहण के प्रभाव से सम्बंधित भविष्यवाणियाँ गलत
@ अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने 25 अक्टूबर को लगने वाले सूर्यग्रहण के संबंध में कहा है कि सूर्यग्रहण को एक खगोलीय प्राकृतिक घटना के रूप में ही लिया जाना चाहिए। सूर्यग्रहण होने से न ही कोई समस्या तुरंत कम हो जाएगी और न ही बढ़ जाएगी ,ऐसी किसी भी भविष्य वाणी पर विश्वास नही करें,ग्रहण एक खगोलीय घटना है,और इसे विभिन्न देशों की राजनैतिक परिस्थितियों, सत्ता परिवर्तन, अर्थव्यवस्था, बीमारियों और समसामयिक घटनाक्रमों से जोड़ कर की जाने वाली वाली तथाकथित भविष्यवाणियां गलतऔर आधारहीन है. सूर्यग्रहण से किसी भी राशि के व्यक्ति/गर्भवती महिला/जल एवं खाद्यान्न पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। इसलिए इससे जुड़े विभिन्न अंधविश्वासों व भ्रमों के फेर में न पड़े।
सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाने के कारण सूर...