सेजस विद्यालयों में रिक्त शिक्षकीय पदों के लिए 13 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 7 जनवरी 2023/ स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी द्वारा जारी आदेश के तहत सत्र 2022-23 हेतु जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अंग्रेजी/हिन्दी सेजेस विद्यालयों में शिक्षकीय रिक्त पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर करने हेतु विभाग में कार्यरत शिक्षकों से 13 जनवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इच्छुक शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़, खेलभांठा सारंगढ़ पिन कोड 496445 में पंजीकृत डाक के माध्यम से या कार्यालयीन समय में नियत तिथि को शाम 5 बजे तक उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे।
विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वा.आ.शा.आ.वि.का नाम जहां पद रिक्त है। इनमें 8 पद अंग्रेजी माध्यम से भरे जायेंगे। जिसके तहत व्याख्याता हिन्दी एवं ...