Friday, March 31
Advt No D1567/22

Tag: स्काईवाक घोटाले की ईओडब्लू की जांच से ध्यान भटकाने धरने की नौटंकी

स्काईवाक घोटाले की ईओडब्लू की जांच से ध्यान भटकाने धरने की नौटंकी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

स्काईवाक घोटाले की ईओडब्लू की जांच से ध्यान भटकाने धरने की नौटंकी

यूथ हब भाजपा सरकार के समय बनी योजना कांग्रेस सिर्फ आगे बढ़ा रही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार के समय की दस्तावेज जारी किया रायपुर/ 07 जनवरी 2023।  भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सांईस कालेज के पास बन रहे यूथ हब के विरोध को कांग्रेस ने भाजपा और राजेश मूणत की अवसर वादिता बताया है। राजीव भवन में पत्रकारवार्ता को महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने संबोधित किया। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यूथ हब प्रोजेक्ट राजेश मूणत के मंत्री रहते भाजपा की सरकार के समय स्वीकृत किया गया था। यूथ हब में सायकल ट्रेक, वेंडिग जोन, लैण्ड स्कैपिंग आदि बनाने की पूरी कार्य योजना थी। इसके लिये प्राक्कलन ड्रांइग डिजाईन आदि बनाने का वर्क आदेश 4 जून 2018 को जारी हुआ था। इसके लिये स्थल चयन स्वयं मंत्री राजेश मूणत एवं तत्कालीन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों, कलेक्टर ...