सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
रायपुर,11 जनवरी 2023/ अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन परिवहन तथा अतंर्विभागीय लीड एजेंसी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस, स्वास्थ, शिक्षा आदि विभागों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा। गौरतलब है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु 11 से 17 जनवरी तक तिथि का निर्धारण किया गया है।
इसी अनुक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों में सटक सुरक्षा सप्ताह के दौरान एन.सी.सी., एन.एस.एस., भारत स्काउट एवं गाईड स्कूली छात्र-छात्राओं तथा यातायात प्रभारियों एवं अन्य सहयोगी संगठनों के सहयोग से जन जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा। इसके तहत् रोड शेप...