Thursday, March 28

Tag: जंगली हाथियों से कम से कम 200 मीटर की दूरी बनाकर रखें और जंगली हाथियों की फोटो और सेल्फी ना ले

जंगली हाथियों से कम से कम 200 मीटर की दूरी बनाकर रखें और जंगली हाथियों की फोटो और सेल्फी ना ले
कवर्धा, खास खबर, दुर्ग

जंगली हाथियों से कम से कम 200 मीटर की दूरी बनाकर रखें और जंगली हाथियों की फोटो और सेल्फी ना ले

डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर ग्रामवासी को तत्काल मुआवजा राशि दिलाने अधिकारियों को निर्देशित किया जिलाभर की सीमावर्ती वन क्षेत्र में स्थानीय अमला की लगाई गई है ड्यूटी उड़नदस्ता दल द्वारा स्थानीय अमला के साथ उक्त क्षेत्रों का किया जा रहा सतत् निरीक्षण, भ्रमण अपराधों के रोकथाम के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी कवर्धा, 02 नवम्बर 2022। 31 अक्टूबर 2022 की रात लगभग 2 बजे 6 हाथियों का दल खुड़िया परिक्षेत्र, वन मण्डल मुंगेली, जिला मुंगेली से वन मण्डल कवर्धा अंतर्गत पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 490 एवं 486 ग्राम भुतकछार में आ गया था जो रात्रि में ही गुढ़ा ग्राम के रास्ते चतरी परिसर के कक्ष क्रमांक 525 से होते हुए भूतईटोला, झिंगराडोंगरी, बिरबाह, कुल्हीडोंगरी, पिपरहा एवं जामुनपानी के आस-पास विचर रहा था। 01 नवंबर को सवेरे कक्ष क्रमांक 506 नरसिंगपुर परिसर से को...