Thursday, March 28

Tag: *प्रदेश में अब तक 2.46 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी*

*प्रदेश में अब तक 2.46 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी*
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

*प्रदेश में अब तक 2.46 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी*

  *81,048 किसानों ने बेचा धान: 534.39 करोड़ रूपए का भुगतान* *अब तक 84,703 टोकन जारी* *धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव शुरू: कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 9849 मीट्रिक टन धन का उठाव* रायपुर, 10 नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में धान खरीदी का महाभियान 01 नवम्बर से प्रारंभ है। प्रदेश में अब तक किसानों से समर्थन मूल्य पर 2 लाख 46 हजार 560 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। आज 10 नवम्बर को किसानों से 59 हजार 256 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई। अब तक धान के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 534.39 करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया गया है। खाद्य विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि धान बेचने वाले किसानों को आज 22,316 टोकन जारी किए गए थे। टोकन तुंहर हाथ एप्प के द्वारा 2468 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिव...