Thursday, April 18

Tag: प्रधानमंत्री ने लूनिधर- जेतलसर और असरवा- उदयपुर सिटी के बीच विशेष ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री ने लूनिधर- जेतलसर और असरवा- उदयपुर सिटी के बीच विशेष ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया
खास खबर, देश-विदेश

प्रधानमंत्री ने लूनिधर- जेतलसर और असरवा- उदयपुर सिटी के बीच विशेष ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया

नई दिल्ली (IMNB). माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी 31 अक्टूबर, 2022 को नए गेज में परिवर्तित असरवा- उदयपुर व लूनीधर- जेतलसर खंड पर लूनिधर- जेतलसर और असरवा-उदयपुर सिटी के बीच विशेष ट्रेनों के परिचालन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना किया। ये ट्रेनें उदयपुर के पर्यटन स्थल को कच्छ के पर्यटन स्थलों से सीधा रेल संपर्क प्रदान करेंगीं। इसके अलावा अहमदाबाद और देश के अन्य स्थानों के लिए वेरावल व पोरबंदर से पिपावाव पत्तन और भावनगर तक नया मार्ग जोड़ेंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को अहमदाबाद के असरवा में 2900 करोड़ रुपये से अधिक की दो रेलवे परियोजनाओं को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में अहमदाबाद (असरवा)-हिम्मतनगर- उदयपुर गेज परिवर्तित लाइन और लूनिधर- जेतलसर गेज परिवर्तित लाइन शामिल हैं। रेलवे, पूरे देश में एक यूनी-गेज (एक समान ग...