Saturday, April 20

Tag: मलेरिया स्रोत पर ही रोकने 94 तालाबों को किया गया साफ

मलेरिया स्रोत पर ही रोकने 94 तालाबों को किया गया साफ, भिलाई में 3 और दुर्ग में चार बड़े नाले किये गये साफ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, दुर्ग, स्वास्थ-ज्योतिष

मलेरिया स्रोत पर ही रोकने 94 तालाबों को किया गया साफ, भिलाई में 3 और दुर्ग में चार बड़े नाले किये गये साफ

- फाइट द बाइट अनूठा मिशन मलेरिया को रोकने, क्योंकि इसमें सोर्स पर हो रहा काम - मिशन मोड पर तालाबों की हो रही सप्लाई, घर-घर पहुंच कर टीम कर रही मलेरिया के लार्वा नष्ट, इस साल अब तक 14 हजार से अधिक घरों में पहुंच चुकी निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम दुर्ग 17 मार्च 2023/ भिलाई के इस आमा तालाब पर नजर डालिये। एक फोटो फाइट द बाइट अभियान से पहले की है और एक फोटो बाद की। सफाई के बाद यह तालाब इतना संवर गया है कि लोग अब देर तक इसे निहारते हैं। कुछ समय पहले तक यहां लोग पालिथीन फेंक देते थे और तालाब के भीतर घास उग आई थी। तालाब की सफाई से तालाब तो निखरा ही है मच्छरों के लार्वा को स्रोत से समाप्त करने में बड़ी मदद मिली है। नगरीय निकायों के ऐसे ही जलस्रोतों को लार्वा से मुक्त करने का काम फाइट द बाइट अभियान का एक हिस्सा है जिसमें सार्वजनिक स्थलों के साथ ही जलस्रोतों और घरों तथा बाड़ियों में भी लार्वा न...