Thursday, April 25

Tag: शुरु किया दूध से बने उत्पाद बनाने का काम

ग्रामीण औद्योगिक पार्क गोड़बहाल में दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र की हुई स्थापना, गौठान के अंतर्हत समिति बना कर लिया प्रशिक्षण, शुरु किया दूध से बने उत्पाद बनाने का काम
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

ग्रामीण औद्योगिक पार्क गोड़बहाल में दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र की हुई स्थापना, गौठान के अंतर्हत समिति बना कर लिया प्रशिक्षण, शुरु किया दूध से बने उत्पाद बनाने का काम

स्वसहायता समूह को प्रतिमाह 70 से 80 हज़ार रूपए का हो रहा है मुनाफा* रायपुर 26 मई 2023/ दूध के सही दाम न मिलने से महासमुंद जिले के गोड़बहाल गांव में पशुपालन लगभग खत्म हो रहा था, लेकिन वहां के सरपंच व ग्रामीणों ने हार नहीं मानी। सरपंच श्री सादराम पटेल ने पहल कर पांच समिति बनाया, दूध से बनने वाले उत्पादों के लिए कुछ ग्रामीणों को ट्रेनिंग दिलायी और आज ये सभी पनीर, खोआ, दही, पेड़ा और राबड़ी को बेचकर अच्छी कमाई कर रहे है। पिथौरा में दुग्ध उत्पाद विक्रय केंद्र नाम से दुकान भी डाली है। गोड़बहाल गौठान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) में दुग्ध प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किया। इसके अलावा माटीकला, पेवर ब्लॉक के साथ महिला समूह वर्णित कम्पोस्ट के साथ ही स्थानीय बाज़ार की मांग अनुसार मसाले, पापड़, अचार, आदि सामग्रिया का उत्पादन कर अपनी आमदनी में अतिरिक्त इजाफा कर रही है। महासमुंद जिले के पिथौरा से ...