Friday, March 29

Tag: ● The order to give 5% dearness relief to pensioners is incomplete: the state government should also give the remaining 5℅ from the due date of the center*

● पेंशनरों को 5%महंगाई राहत देने का आदेश अधूरा : केंद्र के देय तिथि से बकाया 5℅ भी दे राज्य सरकार* 
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

● पेंशनरों को 5%महंगाई राहत देने का आदेश अधूरा : केंद्र के देय तिथि से बकाया 5℅ भी दे राज्य सरकार* 

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के पेंशनरों हेतु 15 नवम्बर 22 को जारी 5% महंगाई राहत देने के आदेश पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रीय महामन्त्री वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमन्त्री कार्यालय में ट्वीट कर इस आदेश को अधूरा बता कर बकाया 5℅ का और आदेश कर केन्द्र के बराबर 38℅ महंगाई राहत केन्द्र द्वारा देय तिथि से एरियर के साथ देने का मांग किया है.          भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के पदाधिकारी क्रमश: वीरेन्द्र नामदेव, श्रीमती द्रोपदी यादव, जय प्रकाश मिश्रा,लोचन पांडे, पूरन सिह पटेल,अनिल गोल्हानी,आर एन ताटी, सी एम पाण्डे, बी के वर्मा, श्रीमती कुन्ती राणा,आलोक पाण्डे, बी एल यादव,सी एल चंद्रवंशी,आर जी बोहरे,एस के चिलमवार,नागेन्द्र सिंह, पी आर काटोलकर,एच एल नामदेव,यशवन्त भोंसले,आर के नारद, आर के साहू, बेलासदास मानिकपुरी,भीमराव जाम्हले, एम एन पाठक, कलावती पाण्डे आदि ने सर...