Friday, October 4

Tag: 1 नवंबर को काला दिवस*

*दौरे पर आए सीएमडी फंसे किसान सभा के घेराव में, मांगपत्र पर चर्चा के लिए बिलासपुर बुलाया, 1 नवंबर को काला दिवस*
कोरबा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

*दौरे पर आए सीएमडी फंसे किसान सभा के घेराव में, मांगपत्र पर चर्चा के लिए बिलासपुर बुलाया, 1 नवंबर को काला दिवस*

गेवरा (कोरबा)। सैकड़ों भू विस्थापितों ने आज छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के नेतृत्व में एसईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा का गेवरा हाउस में घेराव कर दिया। कोयला उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर वे कुसमुंडा और गेवरा खदान के दौरे पर आए थे, लेकिन इसकी बजाए उन्हें उत्पादन ठप्प करने और खदान बंदी की चेतावनी का सामना करना पड़ा। घेराव में फंसे सीएमडी ने किसान सभा को उनकी मांगों पर 7 नवम्बर को चर्चा का आश्वासन दिया है, तब जाकर उन्हें मुक्ति मिली। सीएमडी के दौरे की खबर लगते ही किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों भूविस्थापितों ने गेवरा हाऊस का घेराव कर दिया। इस समय उनके साथ सभी एरिया के महाप्रबंधक, डायरेक्टर टेक्नीक तथा बिलासपुर से आए अधिकारी उपस्थित थे। इस अचानक घेराव से सन्न एसईसीएल प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए गेवरा हाऊस के गेट को ही बंद कर दिया गया और आनन-फा...