डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार
New Delhi (IMNB). राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3 और 4 जून, 2023 को दो अलग-अलग मामलों 10 किग्रा से ज्यादा सोना जब्त किया है।
विशेष सूचना के आधार पर पहले मामले में, 2 यात्री एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 252 से शारजाह से मुंबई पहुंचे और उन्हें पकड़ लिया गया। जांच के दौरान उन यात्रियों से विदेशी मार्किंग वाली 24 कैरेट की 8 सोने की बार्स बरामद हुईं। उनका वजन 8 किग्रा था और यात्रियों ने सोना अपने कमर के चारों ओर कपड़ों के भीतर छिपा रखा था। एक अन्य खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए यात्रियों के एक और साथी को पकड़ा गया। जांच के दौरान बरामद 8 किलो वजन का बार के रूप में सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत 4.94 करोड़ रुपये थी। पहले मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरे मामले में, 3 जून, 2023 को दुबई से आ रहे एक अन्य भारतीय नागरिक को छत्र...