3 दिवसीय तारा लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का शुभारंभ कांग्रेस नेत्री राधा राजपाल ने किया
3 दिवसीय तारा लाइफस्टाइल एग्जिबिशन का शुभारंभ 08-09-10 जनवरी सुबह 11 से बेबीलान कैपिटल वी आई पी चौक मे किया जा रहा है। जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से 40 प्लस स्टॉल होंगे। आयोजक मिसेज़ काकानी जी ने बताया इसमें लहंगा, साड़ी, डिजाइनर सूट, फुटवियर, ज्वेलरी, बैग, पासेस, साड़ी, होम लेनिन और होम डेकोरेट इत्यादि शामिल होंगे । यहाँ दिल्ली, मुंबई, नागपुर इंदौर, आगरा, लखनऊ, बनारस, हैदराबाद, भोपाल, भुज से एग्जिबिटस् होंगे। अतिथि कांग्रेस एवं सिंधी समाज की वरिष्ठ महिला नेत्री राधा राजपाल के द्वारा शुभारंभ हुआ,यहाँ विजिटर्स के लिए हर घंटे 1 सिल्वर कॉइन निकाला जाएगा जो लकी ड्रॉ के द्वारा होगा ।...