गोरखपुर गुरू गोरख नाथ घाट,महादेव की भव्य प्रतिमा जटा से निकलेगी गंगा मैय्या
लखनऊ .गोरखपुर. अपने गृह जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को राप्ती नदी के किनारे बने तीन घाटों का लोकापर्ण किया. गुरु गोरक्षनाथघाट, रामघाट जहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं को लिए बनाया गया है तो मुक्तेश्वरनाथ घाट अंतिम संस्कार के लिए बनाया है. रामघाट और गुरु गोरक्षनाथ घाट पर 25 हजार से अधिक दीये जलाये गये. मुख्यमंत्री ने राप्ती की आरती भी की.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जल शक्ति विभाग ने महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर स्नान घाट है. उस पार रामघाट और एक ओर राजघाट पर शवदाह का प्रबंध किया गया है. लकड़ी के साथ इलेक्ट्रिक शव दाह होगा. जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्य भी निश्चित है. जिनका भी अंतिम संस्कार हो, वहां पर सम्मान के साथ हो. राजघाट का नाम बाबा मुक्तेश्वरनाथ के नाम पर होगा. कहते हैं कि बगल के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर...