Friday, March 24
Advt No D1567/22

Tag: 37th Annual Sports Festival begins at Salem English School

सालेम इंग्लिश स्कूल में 37 वे वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

सालेम इंग्लिश स्कूल में 37 वे वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ

रायपुर । सालेम इंग्लिश स्कूल में 37 वें वार्षिक कीड़ा महोत्सव का शुभारंभ सालेम इंग्लिश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप पार्षद श्री आकाश तिवारी थे। छत्तीसगढ़ डायसिस स्टीवर्टशिप कमेटी के सचिव और प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल विशेष अतिथि थे। गेस्ट कीड़ा ऑफ ऑनर के रूप में तथा छ. ग. डायोसिस की बोर्ड ऑफ एजुकेशन सेकेटरी श्रीमती शशी वाघे भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का प्रारंभ परंपरानुसार विद्यालय के क्वायर गर्ल्स द्वारा शिक्षक श्री अंकित ब्लेसन एवं पी. सालोगन के निर्देशन में स्वागत गीत से किया गया । तत्पश्चात् श्री आकाश तिवारी ने बच्चों की खेल भावना के लिए उनका उत्साहवर्धन किया । खेलकूद का प्रारंभ 100 रेस सीनियर गर्ल्स और जुनियर गल्स तथा 200 मीटर रेस सीनियर वॉयस और जुनियर गर्ल्स तथा नर्सरी पी. पी. वन 50 मीटर रेस गर्ल्स एवं वॉयस कक्षा पहली और दूसरी 100 म...