Thursday, September 21

Tag: 38th Chakradhar Samaroh starts in Raigarh from 19th September

रायगढ़ में 38 वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ 19 सितम्बर से
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

रायगढ़ में 38 वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ 19 सितम्बर से

*सज-धज कर तैयार चक्रधर समारोह का मंच* *उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल करेंगे उद्घाटन* *तीन दिवसीय समारोह में लोक कला की बिखरेगी छटा* रायपुर, 18 सितम्बर 2023/ 38 वें चक्रधर समारोह का आगाज 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ रायगढ़ में होने जा रहा हैं। कलाकारों के उम्दा प्रस्तुति का गवाह बनने चक्रधर समारोह का मंच सज-धज कर तैयार हो चुका है। यहां तीन दिनों तक नृत्य और संगीत का मनमोहक संगम देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि 19 से 21 सितंबर तक कला और संस्कृति को समर्पित चक्रधर समारोह का नगर निगम ऑडिटोरियम में गरिमापूर्ण आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल का रंग-रोगन किया गया है। साज-सज्जा के साथ समारोह का मंच अपने अतिथि कलाकारों के स्वागत हेतु आतुर है। मालूम हो कि इस बार का चक्रधर समारोह विशेष होने जा रहा है। स्थानीय कलाकारों की बहुआयामी प्रतिभा...