नाचा देखकर आधी रात घर लौट रही युवती से कुकर्म का प्रयास 5 आरोपी पकड़ाए
कबीरधाम थाना कुकदूर के अपराध कमांक 109/2020 धारा 354 , 354 ( क ) , 354 ( ख ) , 354 ( घ ) , 341 , 506. 149 , 323 भादवि , 8 पॉक्सो एक्ट व 3 ( 1 ) ( w ) ( ii ) . 3 ( 2 ) ( v ) एक्ट्रो. एक्ट के मामले में ग्राम पोलमी थाना कुकदूर में दिनांक 24.10.2020 को रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर प्रातः 04 बजे वापस अपने घर लौटते समय आरोपीगणों द्वारा रास्ता रोककर बुरी नियत से एक राय होकर 06 नाबालिक बालिकाओं के साथ छेडछाड़ किया गया, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को धर दबोचा जिसमें 01 विधि विरुध संघर्षरत् बालक सहित 04 अन्य आरोपियों 01 मनोहर परस्ते पिता जैन सिंह परस्ते उम्र 18 वर्ष 06 माह सा. पुटपुटा , हाल पोलमी भंगीटोला थाना कुकदूर, 02.विनोद यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 28 वर्ष सा. पोलमी भंगीटोला थाना कुकदूर जिला कबीरधाम , 03.उम...