‘मन की बात’ का 69वां एपिसोड,कोराना वायरस महामारी, परिवार का महत्व अब समझ आ रहा है पीएम मोदी
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' का 69वां एपिसोड लेकर आए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से जीवन में आए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि परिवार का महत्व अब समझ आ रहा है। उन्होंने लॉकडाउन में गुजारे गए पलों को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहानी सुनाने की कला का जिक्र करते हुए कहा कि 'कहानियों का इतिहास उतना ही पुराना है जितनी कि मानव सभ्यता।' उन्होंने हितोपदेश और पंचतंत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कहानियों से विवेक और बुद्धिमत्ता का संदेश दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेंगलुरु स्टोरी टेलिंग' ग्रुप से एक कहानी सुनाने की दरख्वास्त की। उन्होंने राजा कृष्णदेव राय की एक कहानी सुनाई जिसमें तेनालीराम का भी जिक्र था।
आइए जानते हैं कि 'मन की बात' के ताजा संस्करण में पीएम मोदी ने क्या बड़ी बातें कहीं।
भारत में रही है किस्सागोई की परंपरा
"कहानियों...