Friday, September 13

Tag: 70 bags of non-standard paddy seized in paddy purchase center Nagpur

धान खरीदी केन्द्र नागपुर में 70 बोरा अमानक धान जब्त
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

धान खरीदी केन्द्र नागपुर में 70 बोरा अमानक धान जब्त

कलेक्टर श्री ध्रुव ने औचक निरीक्षण के दौरान की कार्यवाही   अमानक धान लेकर आने वाले व्यापारी कृषक का शेष रकबा समर्पित रायपुर 03 जनवरी 2023/मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर श्री एस. ध्रुव ने आज मनेन्द्रगढ़ ब्लाक के धान खरीदी केन्द्र नागपुर के औचक निरीक्षण के दौरान वहां समर्थन मूल्य पर धान बेचने आए व्यापारी कृषक श्री विजय शंकर जायसवाल का 70 अमानक धान जब्त किए जाने की कार्यवाही की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान व्यापारी कृषक विजय शंकर जायसवाल द्वारा बेचने के लिए लाए गए धान का मुआयना करने पर यह पाया कि धान की क्वालिटी ठीक नहीं है। बोरे में भरे नये धान के साथ पुराना बदरा धान की मिलावट की गई है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से श्री जायसवाल द्वारा लाए गए धान की पलटी कराई तो उसमें बड़ी मात्रा पुराना सुरही लगा बदरा धान भरा हुआ था। कलेक्टर ने इस मामले में जब पूछताछ की तो श्री जायसवाल ...