रायगढ़ 87 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव मोदी कोरोना को मात देकर घर लौटे 20 दिनों से फोर्टिस ओपी जिन्दल अस्पताल में थे भर्ती
डॉ मनदीप टूटेजा व टीम की अथक प्रयास से हुए स्वस्थ
म । रायगढ़ के प्रतिष्ठित नागरिक, व्यापारी व रायगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव मोदी कोरोना को मात देकर घर लौट आये हैं। वे एक महीने पहले कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। जिसके बाद उन्हें फोर्टिस ओपी जिन्दल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनको ब्लड प्रेशर, सुगर की भी बीमारी है। 87 साल की उम्र में वे कोरोना पॉजिटिव होने से उनके घर वाले काफी चिंतित हो गये थे। लेकिन ईश्वर की कृपा से फोर्टिस ओपी जिन्दल अस्पताल के डॉक्टर छाती रोग विशेषज्ञ डॉ मनदीप टूटेजा और उनके टीम के अथक प्रयासों से उनका निरंतर उपचार जारी रहा जिसके बाद वे कोरोना मुक्त हो गये। और स्वस्थ होकर अपने घर लौट आये। वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने कल शाम उनके निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल पुछा। अभी वे कमजोरी की वजह से घर पर ही आराम कर रहे हैं। उनकों ड...